रुड़की में किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक देश की रीढ़ बनेंने तीनों कृषि कानून

December 26, 2020 | samvaad365

रुड़की के बीएसएम इंटर कॉलेज में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किसानों के साथ संगोष्ठी की. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती परआयोजित किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम और किसान मेला संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों की मजबूत अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, जो लोग देश के किसानों को मजबूत होते नहीं देखना चाहते हैं, वे भ्रम पैदा कर रहे हैं.

निशंक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आज तक किसी भी सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं रहा। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार कोई न कोई योजना ला रही है। हर महीनों किसानों को 500 रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में स्वीकृत किए गए। यह राशि हर चार माह के अंतराल में किसान के खाते में सीधे पहुंच रही है.

वहीं इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए विकास के नए आयाम लेकर आएंगे. मौके पर सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अमीलाल वाल्मीकि, सांसद प्रतिनिधि और जिला पंचायत सदस्य अमन त्यागी, मेयर गौरव गोयल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीर सिंह रोड़, मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, प्रवीण सिंधु, जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, दायित्वधारी शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक चंद्रशेखर, नरेंद्र जैन शास्त्री, रामगोपाल कंसल, पूर्व राज्यमंत्री गौरव गोयल, श्यामवीर सिंह सैनी, पार्षद विवेक चौधरी, ऋषिपाल बालियान, ओमप्रकाश जमदग्नि मौजूद थे.

इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और लक्सर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे  तेजपाल सिंह पवार के निधन गहरा शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उनके आवास पर परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं साझा की.

(संवाद365/डेस्क)

 

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने किसानों से की बात पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हुए कार्यक्रम में बोले कृषि कानून से किसानों को होगा फायदा, CM त्रिवेंद्र ने भी किया संबोधन

56941

You may also like