टिहरी गढ़वाल : ठेकेदार की हनक का शिकार हुआ किसान ,सड़क के मलवे से खेत हुए बर्बाद ,किसान परेशान

June 16, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में जिला टिहरी गढ़वाल , देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर में सरकार द्वारा स्वरोजगार व कृषि के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जागरूकता हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिससे कि लोग अपने बंजर खेतों में कृषि कर स्वरोजगार को अपना सके । लेकिन विधानसभा देवप्रयाग के तहसील कीर्ति नगर ग्राम पकणिया पोस्ट बड़ोन में कृषि कार्य कर रहे गरीब काश्तकार परशुराम पालीवाल ठेकेदार की हनक का शिकार हो गया ।तहसील कीर्तिनगर के अंतर्गत झिझिनीसैंण कोटी जखेड़ मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई के संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क बनाई जा रही है मोटर मार्ग बनाते हुए ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से मलबे को गरीब काश्तकारों के खेतों में फेंका जा रहा है । वही काश्तकारों के बार-बार मना करने पर भी ठेकेदार अपनी हनक के कारण उनको रौब दिखाकर सभी सरकारी नियमों को ताक में रखकर मलवा धड़ल्ले से उनके सामने ही उनके खेतों पर फेंक रहा है ।

 

वही बीती रात गरीब काश्तकार परशुराम पालीवाल के खेतों में सारा मलवा आ गया जिससे कि काश्तकार के कई खेत खराब हो गए और फसल बर्बाद हो गयी वहीं काश्तकार के आवासीय भवन को भी मलबे के कारण खतरा बना हुआ है ।किसी भी प्रकार की सड़क निर्माण के कार्य के लिए मलबे को डंपिंग जोन बनाकर वहां पर रखा जाता है लेकिन ठेकेदार साहब को कहां मतलब है क्योंकि उन्हें तो दूसरे के खेत को बर्बाद कर मोटे पैसे कमाने हैं।

 

परशुराम पालिवाल का कहना है कि मेरे सिचित खेतो में परसो रात भारी बारिश से झिणझिणिसैंण जखेड मोटर मार्ग का मलबा में पूरे खेतो मे भर गया जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गयी तथा आवासीय भवन को भी खतरा हो गया है रोड बनाने वाले घर के ऊपर मलबा डाल रहे है । उनको मना करने के बाद भी नही रुके  मेरी कृषि भूमि सब बर्बाद हो गई है। जिससे मेरे पारिवार के भरण पोषण का संकट खडा हो गया है ।हालाकिं उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह का कहना है कि मामला अभी संज्ञान में आया है जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी व विभाग को निर्देशित किया गया है वही राजस्व टीम को भी मौके पर जांच के लिए भेजा है । मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी

संवाद365,बलवंत रावत

यह भी पढ़े-चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट ने लगाई 22 जून तक रोक, अगली सुनवाई 23 जून को होगी

यह भी पढ़ेहरियाणा की निवासी डॉ. प्रियंका ने की कुमाऊंनी पिछौड़ा पहन सादगी से DFO संग की शादी ,कोरोना के कारण अनोखी रही शादी

 

62688

You may also like