टिहरीः जंगली मशरूम खाने से बच्चे की मौत… 6 लोग बीमार… दून अस्पताल में नहीं मिला इलाज

August 2, 2019 | samvaad365

टिहरी: टिहरी के कंडीसौड़ तहसील के ग्राम गैर नगुण में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से दो बच्चों सहित पांच लोग बीमार हो गए. जिसमें एक बच्चे की देहरादून में उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन लोगों को हालत खराब होने पर सीएचसी छाम लाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया एवं ब्लड जांच करने की सलाह दी गई. घर जाने के बाद देर रात अभिराज की तबियत बिगड़ने पर उसे देहरादून लाया गया. परिजनों ने बताया कि बच्चे को जब सुबह 6 बजे दून अस्पताल लाया गया तो आईसीयू और बेड नहीं मिल पाया बच्चा स्ट्रेचर पर ही तड़पता रहा. जिसके बाद उसे वैश्य नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

(संवाद 365/बलवंत रावत )

यह खबर भी पढ़ें-रिवर्स माइग्रेशन की मिसाल बने एक्टर हरीश काला… मुंबई से लौट आए अपने गांव

 

39947

You may also like