टिहरी: संवाद365 की खबर का असर… डीएम ने ग्रामीणों को दिया मदद का आश्वासन

June 10, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बना ली के काणी गाड़ में संवाद365 की खबर का असर हुआ है। यहां पर ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य श्रमदान कर किया जा रहा है अभी तक ग्रामीणों के द्वारा 2 महीने में डेढ किलोमीटर सड़क बनाई गई है जिसकी खबर प्रमुखता से चलाई गई थी जिसके बाद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने खबर का संज्ञान लिया और श्रमदान कर रहे ग्रामीणों की मदद करने का आश्वासन दिया।

दरअसल, टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के दुरस्त क्षेत्र ग्राम पंचायत बनाली के काणीगाड़ नामे में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। वहीं इनदिनों यहाँ के ग्रामीण गांव में चंदा इकट्ठा कर श्रमदान कर सड़क बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह 30 वर्षों से सरकार प्रशासन से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है, सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों को 5 किलोमीटर पैदल चलकर नागणी आना पड़ता है। वहीं  कई परिवारों ने यहां से पलायन भी कर लिया है। ग्रामीणों को ये सड़क दो किलोमीटर तक बनानी है जिसमें से डेढ़ किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। वहीं अब इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने श्रमदान कर रहे ग्रामीणों की मदद करने का भरोसा दिलाया है।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर चार दिन से लापता बेटे को खोजने की लगाई गुहार

संवाद365/बलवंत रावत

50690

You may also like