थराली : बीआरओ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किया जागरूक

May 22, 2021 | samvaad365

थराली सीमा सड़क संगठन द्वारा देश के कोने -कोने में सड़क पहुंचाने का काम कर रही है। तो वही सड़क सेफ्टी को लेकर एवं वाहनों की गति को लेकर आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है।सीमा सड़क संगठन यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल रोड सेफ्टी प्रोग्राम के तहत 17 मई से 23 मई तक चलने वाले जनजागरूकता अभियान के तहत थराली में बीआरओ ने सड़क सुरक्षा नियमो पर जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमो की जानकारी दी ,बीआरओ के oic कैप्टन चेतन ठाकुर ने इस दौरान सिमलसैंण के समीप सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमो की जानकारी देते हुए हर आने जाने वाले वाहन चालक को राजमार्ग पर गति सीमा 30 किमी प्रति घंटा रखते हुए ही  ड्राइव करने के लिए जागरूक किया इस दौरान बीआरओ की टीम ने वाहन चालकों को दफ़्तियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमो की भी जानकारी दी ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े28 मई को होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती की परीक्षा हुई स्थगित,अब जून में होगी परिक्षा

61788

You may also like