थरालीः लोकगायक बीरू जोशी ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से आशा वर्कस को बांटी कोरोना किट

June 11, 2021 | samvaad365

थराली: कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए सामाजिक संगठन हंस फाउंडेशन भी आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाते हुए गांव-गांव जाकर राहत बचाव किट का वितरण कर रहा है. भोले जी महाराज और माता मंगला द्वारा स्थापित हंस फाउंडेशन भी इस कोरोनकाल में आगे आकर गांव-गांव मास्क ,सेनेटाइजर ,पीपीई किट,स्ट्रीमर ,ऑक्सिमिटर ,थरमामीटर बांट रहा है.

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोकगायक बीरू जोशी और जिला पंचायत सदस्य सूना वार्ड देवी जोशी ने हंस फाउंडेशन के माध्यम से आशा कार्यकर्तियोको मास्क,सेनेटाइजर, ऑक्सिमिटर, थरमामीटर, स्ट्रीमर पीपीई किट,गाउन बांटे वहीं स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी को अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट और नेबुलाइजर भी दिए ताकि कोरोना संकट में स्वास्थ्य महकमे के कर्मी भी कोरोना से खुद को बचाते हुए आमजन को इलाज उपलब्ध करा सकें वहीं इससे पूर्व भी सोल घाटी के 10 गांवो में जाकर हंस फॉउंडेशन के माध्यम से लोकगायक वीरु जोशी ने आशा कार्यक्रतियों ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोरोना बचाव और राहत किट बांटी.

(संवाद365,गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें–  टिहरी: ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुख्य सलाहकार डॉक्टर रघुवीर सिंह रावत

62496

You may also like