थराली: तहसील मुख्यालय पर आधार सेंटर सुचारू होने से लोगों को मिली राहत

December 28, 2020 | samvaad365

थराली: बीते लगभग एक साल से थराली विधानसभा के थराली विकासखंड के स्थानीय लोगो को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए जो कई किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ती थी, वो अब नहीं लगानी पड़ेगी क्योंकि स्थानीय लोगो की मांग और उपजिलाधिकारी थराली की पहल के बाद अब थराली तहसील में प्रत्येक रविवार को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए देवाल आधार सेंटर संचालक को निर्देश दे दिए गए हैं .

थराली तहसील मुख्यालय पर आधार सेंटर सुचारू हो गया है यहां प्रत्येक रविवार को नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार कार्डो में संशोधन का कार्य किया जाएगा.

आपको बता दें कि लंबे समय से थराली और नारायणबगड़ के स्थानीय लोगों को नए आधार कार्ड बनवाने या फिर पुराने आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए अपने अपने मुख्यालयों से काफी लंबी दूरी पर स्थित देवाल मुख्यालय का रुख करना पड़ता था जहां लंबी लाइन के चलते कई बार बैरंग ही वापस लौटना पड़ता था.

उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगो की मांग पर इसी रविवार से थराली तहसील मुख्यालय में आधार कार्ड सेंटर स्थापित कर दिया गया है और हर रविवार को तहसील मुख्यालय पर ही आधार कार्ड बनवाये जा सकेंगे हालांकि उन्होंने ये भी आश्वस्त किया है कि उनकी पहली प्राथमिकता अब भी यही होगी कि नारायणबगड़ विकासखण्ड के स्थानीय लोगो को उसी मुख्यालय में ही आधार कार्ड बनाने की सहूलियत मिल जाये साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भी सरकारी दफ्तरों में आधार मशीनें रखी गयी है वहां ऑपरेटर की नियुक्ति करने के उनके प्रयास जारी रहेंगे.

(संवाद365/गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें-पहाड़ों में जाने के लिए हो जाइए तैयार, मसूरी, धनौल्टी, पिथौरागढ़ समेत उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, गिरा पारा

57018

You may also like