पहाड़ों में जाने के लिए हो जाइए तैयार, मसूरी, धनौल्टी, पिथौरागढ़ समेत उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, गिरा पारा

December 28, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से प्रदेश में पारा गिर चुका है.

नए साल पर कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले दिनों में और बर्फबारी का अनुमान है.

रविवार रात को पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.  जिससे मसूरी सहित देहरादून में ठंड बढ़ गई. शहर में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हुई. मसूरी के लालटिब्बा, मालरोड सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात को जमकर बारिश हुई और फिर हल्की बर्फ भी पड़ी. शहर में इस वक्त भले ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही हो लेकिन यहां पहुंचे सैलानियों को बेहद सुंदर और मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है.

उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बर्फबारी की वजह से पहाड़ों में चट्टानें खिसक सकती है और रास्ता जाम हो सकता है. पहाड़ी जिलों के स्थानीय प्रशासन ने सैलानियों को सावधानी बरतने को कहा है.

पिथौरागढ़ ज़िले में सोमवार सुबह से ही मौसम का मिज़ाज़ बदला-बदला रहा. ज़िले से लगी ऊँची चोटियों पर जहाँ जमकर बर्फबारी हुई.  तो वहीं बर्फबारी के बाद निचले इलाके शीतलहर की चपेट में आ गये. भीषण ठंड के चलते लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नज़र आये। जिसके बाद ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी नगरपालिकाओं को जगह जगह अलाव जलाने और रैनबसेरों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए है.

(संवाद365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-नेगी जी के गीतों का इंतजार आखिर क्यों लोगों को रहता है, इन दिनों उनका गीत ‘क्वी त् बात होलि’ हो रहा है वायरल

57015

You may also like