थरालीः अवैध शराब की ब्रिकी को लेकर ग्राम प्रधान ने लिखा डीएम को पत्र

September 30, 2020 | samvaad365

थराली। गैरबारम गांव में अवैध रूप से शराब की भारी बिक्री को रोके जाने की मांग को लेकर गांव की ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन भेज कर क्षेत्र में गस्त किए जाने की मांग की हैं। गैरबारम की ग्राम प्रधान मधु देवी ने जिलाधिकारी चमोली को भेजे एक ज्ञापन में कहा हैं कि पिछले लंबे समय से गैरबारम गांव के साथ ही आसपास के गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बहारी क्षेत्रों से अंग्रेजी शराब ला कर खुलेआम बेची जा रही हैं। इसका सब से अधिक खामियाजा गांव की महिलाओं एवं युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा हैं। उन्होंने भारी मात्रा में आ रही शराब को रोकने एवं गांव में राजस्व पुलिस के समय-समय पर छापेमारी करने के आदेश जारी करने की एसडीएम से मांग करते हुए कहां है कि इस दौरान गांव की महिला मंगल दल छापामारी में टीम को पूरा सहयोग करेगी।

(संवाद 365/गिरीश चंदोला)

https://www.youtube.com/watch?v=v4Z4hw2Iwx8

 

यह भी पढ़ें-संसद भवन और हावड़ा ब्रिज की तरह विशेष लाइट से जगमगाएगा डोबरा चांठी पुल

54849

You may also like