14 दिन बाद धारचूला पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

May 29, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़: पिछले 16 मई को नेपाल के मकालू पर्वत में आरोहण के दौरान जान गंवा बैठे नारायण सिंह परिहार का पार्थिव शरीर 14 दिन बीतने के बाद आखिरकार घर पहुंच गया. उनका पार्थिव शरीर आज धारचूला पहुँचा. 16 मई को मकालू पर्वत पर चढ़ने के दौरान कुमाऊं स्काउट के सैनिक नारायण सिंह परिहार की मौत हो गई थी. आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बरम पहुँचा.

बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण पार्थिव लाने में देरी हो रही थी. नारायण सिंह परिहार के बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बच्चे पिछले 14 दिनों से बरम गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उनके गांव उनका पार्थिव शरीर पहुँचा तो घर और गांव में कोहराम मच गया जैसे मानो पूरे क्षेत्र में दुखों का पहाड़ टूट गया. वहीं नारायण सिंह की पत्नी दीपा देवी, पिता वीर सिंह, माता मोतिमा देवी और बच्चों का रो.रोकर बुरा हाल है.

संवाद 365/नीरज कुमार

यह खबर भी पढ़ें – अगले कुछ दिनों तक बढ़ेगी गर्मी, जून की शुरूआत में मिल सकती है राहत

37932

You may also like