VIDEO: दून पहुंचा शहीद मोहनलाल और वीरेंद्र का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

February 16, 2019 | samvaad365

घाटी के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ में एएसआई मोहनलाल रतूड़ी का पार्थिव शव दून पहुंच गया है। शहीद के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग शहीद के घर पहुंचे। वहीं खटीमा के शहीद वीरेंद्र राणा का शव भी उनके गांव पहुंच चुका है। देवभूमि के दोनों शहीदों को शव उनके घर पहुंचते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं शहीद मोहनलाल को हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

मोहन लाल रतूड़ी रामपुर ग्रुप सेंटर की 110 बटालियन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रोड गश्त ड्यूटी में तैनात थे। तभी आतंकियों ने आइइडी से लैस एक गाड़ी सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी जिसके बाद ये दुःखद आनहोनी हुई।

फिलहाल शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही जहां लोग उनके दर्शनों के लिए उमड़े वहीं लोगों की भीड़ ने पाक के खिलाफ और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डीजीपी अनिल रतूड़ी, डीजी अशोक कुमार, विधायक विनोद चमोली, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी शहीद के घर पहुंचे। यहां लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सीएम ने स्वयं शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद मोहनलाल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। शहीदों के परिजनों को सरकार नौकरी देगी। इसके लिए ज़िलाधिकरियों को दो नियुक्ति के अधिकार दिए गए हैं। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरा देश गम और गुस्से में है। हम सब एक साथ हैं। केंद्र सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कंधे पर उठाया शहीदों का पार्थिव शरीर

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि,विधायकों ने की ये बड़ी घोषणाएं

देहरादून/ काजल

32542

You may also like