नहीं सुलझ पाया ज्ञान गोदड़ी गुरूद्वारे का विवाद, लंबे समय से सिख समुदाय करता आया है दावा

June 27, 2022 | samvaad365

हरिद्वार में ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे को लेकर विवाद आज भी वहीं खड़ा है जहां से इन्दिरा गांधी दंगो से सिखों को रोक दिया गया था दरसल ऑल इंडिया सिख कॉन्फ्रेंस ने हरकी पैड़ी पर कूच करने की चेतावनी कई बार दी जा चुकी है, जिसको देखते हुए हरिद्वार में पुलिस प्रशासन सतर्क रहता है. हरकी पैड़ी क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया जाता है जब सिखों का पैगाम यहां के प्रशासन को लगता है साथ ही जनपद की सीमाओं पर भी पैनी नजर रखी जाती रही है.
गुरुद्वारा के अध्यक्ष हरजीत सिंह दुआ ने बताया कि गोदड़ी गुरुद्वारे के निर्माण की मांग पिछले कई साल से चली आ रही है. हरकी पैड़ी पर ज्ञान गोदड़ी गुरूद्वारे के होने का दावा सिख समुदाय लंबे समय से करता आया है. वर्तमान समय में दावे वाली जगह पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का कार्यकाल बना हुआ है. इस वजह से कई बार हरिद्वार में मेलों के अवसर पर बवाल की आशंका भी रही है.

Vo गोदड़ी गुरुद्वारे के निर्माण की मांग पिछले कई साल से चली आ रही है. हरकी पैड़ी पर ज्ञान गोदड़ी गुरूद्वारे के होने का दावा सिख समुदाय लंबे समय से करता आया है. हाल ही में समुदाय द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इस संबंध में वार्ता हो चुकी है अब लगता है कि 3 इंजनों की सरकार ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए कोई ना कोई रास्ता जरूर निकालेगी

संवाद 365, नरेश तोमर

यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षार्थियों को ऑनलाइन भरना होगा आवेदन इस बार थोड़ी देरी से होगी प्रक्रिया

77689

You may also like