बोर्ड परीक्षार्थियों को ऑनलाइन भरना होगा आवेदन इस बार थोड़ी देरी से होगी प्रक्रिया

June 27, 2022 | samvaad365

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल से परीक्षार्थियों को अपना ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। हालांकि इस बार यह प्रक्रिया थोड़ा देरी से शुरू हो सकती है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव एन सी पाठक ने बताया कि जुलाई में इसके लिए कार्य प्रारंभ होगा और जुलाई में ही इसका टेंडर होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक होती है।
बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल से परीक्षार्थियों को अपना आवेदन ऑनलाइन भरना होगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इसकी तैयारियों में लगा हुआ है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से इसमें त्रुटि होने की संभावनाएं बहुत कम हो जाएंगी।

इससे पहले कई बार देखा गया है कि ऑफलाइन आवेदनों में कई बार फॉर्म भरने में त्रुटियां पाई गई थी, जिसको फिर सही कराने करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ी थी। अभी तक बोर्ड के आवेदन ऑफलाइन ही भरे जाते थे। इस बार से यह प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। हालांकि इस बार यह प्रक्रिया थोड़ा देरी से शुरू हो सकती है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव एनसी पाठक ने बताया कि जुलाई में इसके लिए कार्य प्रारंभ होगा और जुलाई में ही इसका टेंडर होगा। तत्पश्चात जुलाई आखिरी सप्ताह या अगस्त पहले सप्ताह से आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक होती है।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- रामनगर: विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

77686

You may also like