देहरादून के धोखाधड़ गिरोह का पर्दाफाश, इस तरह से करते थे ठगी

August 27, 2022 | samvaad365

शहर में क्राइम रेट देखा जाए तो धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते हैं . ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली नगर को प्राप्त हुआ था, जिसमे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाकर सोने की घड़ी बेचने के नाम धोखाधड़ी की गई . पीड़ित व्यक्ति रविंद्र कुमार के अनुसार उनकी असली सोने की चेन के बदले नकली सोने की घड़ी उन्हें दे दी गई. बता दें इस से पहले भी थाना कोतवाली को ऐसा ही एक मामला प्राप्त हुआ था जिसमे नकली सोने की घड़ी देकर 90 हजार रुपए धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए थे । मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी सी .सी .टीवी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस ने एक स्विफ्ट कार और वादी के बताए गए हुलिए के अनुसार चार व्यक्तियों को चिन्हित किया . जब सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया गया तो पता चला कि वह लोग नैनीताल के होटल शशि में ठहरे हुए हैं . पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब संदिग्धों की तलाश शुरू की तो उसमे पीली धातु की चेन , अंगूठी , घड़ी और नगदी बाराबाद की गई । साथ ही पहले की गई धोखाधड़ी के 83650 रूपय भी बरामद किए गए । पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वह लोग भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जा कर बुजुर्ग व्यक्ति को चिन्हित कर नकली सोने की घड़ी को असली बताकर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं.

संवाद 365, संदीप रावत

ये भी पढ़ें : Dehradun: जौनसारी लोक गायिका संजना राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे की खिड़की पर लटका मिला शव

80562

You may also like