द हंस जनरल अस्पताल सतपुली में लगेगा निःशुल्क शिविर आप भी उठाइए लाभ

May 30, 2019 | samvaad365

उत्तराखण्ड में हर जरूरतमंद और गंभीर से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे द हंस जरनल अस्पताल सतपुली में समाजसेवी माता मंगला एवं भोलेजी महाराज जी की प्रेरणा से 7 से 9 जून 2019 तक प्रातः आठ बजे से शाम पांच बजे तक कान, नाक, गला एवं जनरल सर्जरी और रेडियोलोजी स्पेशलिटी क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में कान, नाक एवं गले के विशेषज्ञों द्वारा मरिजों की निःशुल्क जांच तो की ही जाएगी साथ ही जनरल सर्जरी एवं रेडोयोलोजी स्पेशलिटी क्लिनिक में निःशुल्क सीटी स्कैन, एक्स.रे और अल्ट्रासाउंड भी किया जाएगा.

हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के डाक्टर एच. एस मनिसा ने इस बारे में बताया की द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल में आयोजित इस तीन दिवसिय निःशुल्क शिविर में उत्कृष्ट विशेषज्ञों द्वारा कान, नाक गले की दूरबीन विधि द्वारा जांच व ऑपरेशन, दूरबीन द्वारा गले और स्वरयंत्र की जांच व ऑपरेशन बहरेपन की मशीन द्वारा जांच व ऑपरेशन लारग्रंथी और थाइरोइड की जांच व ऑपरेशन दूरबीन से कान के पर्दे और हड्डी गलने की जांच व ऑपरेशन दूरबीन द्वारा नाक की हड्डी और साइनस की जांच व ऑपरेशन, दूरबीन द्वारा आंखों की नासूर की जांच टॉन्सिल्स और एडिनॉयड्स की जांच व ऑपरेशन किया जाएंगा साथ ही जनरल सर्जरी एवं रेडियोलोजी स्पेशलिटी क्लिनिक में पेट में दर्द की जांच गुर्दें एवं पित्त की थैली में पथरी की जांच अंडकोष में पानी भरने की जांच, शरीर में किसी भी प्रकार की गाठ की जांच, हर्निया, पाइल्स की जांच और निःशल्कु ऑपरेशन और परामर्श और दवाईयां प्रदान की जाएंगी।

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबरः केंद्रीय मंत्रिमंडल में डॉ निशंक की जगह लगभग पक्की..!

यह खबर भी पढ़ें-रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा रही है सरोवर नगरी नैनीताल 

संवाद365/काजल

37963

You may also like