उत्तराखंड बोर्ड रिजल्टः विशाखा मिश्रा रही बागेश्वर जिले की टॉपर

May 30, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है और इस बार भी लड़कियों नें बाजी मारी है. बागेश्वर जिले में भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. जिले के विवेकानंद इण्टर कॉलेज कीं 10वीं की छात्रा विशाखा मिश्रा ने सर्वाधिक 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट मैरिट सूची में 10वां स्थान पाकर जिले में भी टॉप किया है. साथ ही इसी स्कूल की जया रौतेला ने 95.20 प्रतिशत अंको के साथ स्टेट मेरिट सूची में 17वीं रैंक हासिल की है. इसी स्कूल के प्रवीण सिंह धामी ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ 19वां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही बागेश्वर के सरस्वती हाईस्कूल के 10वीं के छात्र लवराज पांडेय ने 20वीं रैंक हासिल की है. बागेश्वर जिले के ही आदर्श इंटर कॉलेज रवाईंखाल के छात्र सुमित पांडे ने प्रदेश में 21वां स्थान प्राप्त किया है. विवेकानंद स्कूल के  प्रधानाचार्य ने तीन बच्चों के स्टेट मैरिट सूची में स्थान पाने पर खुशी जताई है.

बागेश्वर/ हिमांशु गढ़िया

यह खबर भी पढ़ें- बड़ी खबरः केंद्रीय मंत्रिमंडल में डॉ निशंक की जगह लगभग पक्की..!

37968

You may also like