प्रदेश को मिलेगा बागवानी क्षेत्र में पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, अल्मोड़ा जिले के चौबटिया में बनकर होगा तैयार

July 19, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के चौबटिया में प्रदेश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा ।बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अल्मोड़ा जिले में पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए  सरकार ने 13 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है।केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा। चौबटिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सेब और अखरोट की नई प्रजाति विकसित करने के साथ ही किसानों को प्रशिक्षण व अन्य सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी। सरकार ने 2022 तक किसानों का आमदनी दोगुनी करने का संकल्प लिया है। इसमें सेब, अखरोट के साथ अन्य समशीतोष्ण फलों की नई प्रजातियां विकसित की जाएगी।विदेशों से आयातित सेब व अखरोट के नई प्रजाति का मदर प्लांट तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सेंटर में पौधों की गुणवत्ता जांच के लिए लैब व अन्य सुविधाएं भी होगी। बागवानी क्षेत्र में यह प्रदेश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस होगा।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी के अंतर्गत ग्राम निराकोट, कंकराड़ी, मांडों में अतिवृष्टि के कारण बादल फटने की घटना पर सीएम धामी ने जताया दुख

63945

You may also like