उत्‍तराखंड के इन दो धामों में नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें, लगा बैन

August 21, 2022 | samvaad365

केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के उच्च हिमायली क्षेत्र में पड़ने वाले द्वितीय केदार मध्यमेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ समेत अन्य मंदिर और बुग्यालों (मखमली घास के मैदान) में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दि गया है है। अब तीर्थयात्री और पर्यटक प्लास्टिक का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इसके लिए चैकिंग और जुर्माने का नियम बनाया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब मध्यमेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, चंद्रशिला व देवरियाताल जाने वाला कोई भी पर्यटक व तीर्थ यात्री अपने साथ प्लास्टिक कैरी बैग, बोतल, प्लास्टिक की पैकिंग में पेयजल व खाद्य पदार्थ नहीं ले जा सकता है। यहां तक की चाकलेट व टॉफी के रैपर भी उन्हें साथ में वापस लाने होंगे।सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर सौ से 500 रुपये तक के अर्थदंड का प्राविधान किया गया है।

बताया जा रहा है कि अगर इस क्षेत्र में कोई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के पास गंदगी करता है तो उस पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

संवाद 365

ये भी पढ़ें :देखिए video : कार के अदंर प्रेमिका का जन्मदिन मना रहा था भाजपा नेता, पत्नी-परिजनों ने की जमकर पिटाई

80365

You may also like