कॉर्बेट पार्क में येलो थ्रोटेट मार्टिन के शिकार के लिए पीछे भागता बाघ, वीडियो हुआ वायरल

November 30, 2021 | samvaad365

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाघ येलो थ्रोटेड मार्टिन को शिकार बनाने के लिए उसके पीछे भाग रहा है, जो वीडियो भ्रमण पर गए पर्यटकों द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। जो अब तेजी से हो रहा है वायरल।

 

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से कई बार शिकार करने की वन्यजीवों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है जो पर्यटकों को रोमांच से भर देती है। वहीं इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बाघ येलो थ्रोटेड मार्टिन को शिकार बनाने के लिए उसके पीछे भाग रहा है, जिसको पार्क के अंदर सफारी पर गए प्रयटकों द्वारा अपने कैमरे पर कैद कर लिया गया, इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क से ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है जिसमें वन्य जीव दूसरे मांसाहारी जीवों का शिकार करने का प्रयास करते हैं, उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क 1288 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ पार्क है, जिसमें 232 से ज्यादा बाघ वह 12 सौ से अधिक हाथी और उसके साथ ही शाकाहारी और मांसाहारी अन्य वन्य जीवों, पक्षी आदि भी रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह दृश्य कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन का है जो कुछ समय पूर्व का है जिसमें एक बाघ यल्लो थ्रोटेड मार्टिन का शिकार करने का प्रयास कर रहा है ।

संवाद365,डेस्क

 

69605

You may also like