सावन का तीसरा सोमवार आज, मंदिर प्रबन्धन ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

August 1, 2022 | samvaad365

सावन का तीसरा सोमवार यानि शिव की भक्ति के लिए एक ओर अच्छा दिन। मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की कृपा अपार मिलती है। इसी को लेकर भगवान शिव के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव को फूलों सहित सुंदर लाइटों द्वारा सजाया गया जिससे रात्रि में भी भगवान शिव का यह मंदिर आलोकिक नजर आ रहा है इसके साथ ही कनखल के सभी शिवालयों को भी बड़ी धूमधाम से सजाया गया है और सभी मैं आज श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है हालांकि जोरदार बरसात होने के कारण श्रद्धालुओ में कमी देखी गई भारी बारिश होने के कारण भी कुछ श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यही से सृष्टि का संचालन और लोगो का कल्याण करते हैं। हरिद्वार के शिव मंदिरों में भोले शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है क्योंकिि करोना कॉल के 2 वर्ष बाद लोगो को सावन के महीने का आनंद मिल रहा है वहीं पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबन्धन ने सुरक्षा कड़े प्रबंध किए हुए हैं

संवाद 365, नरेश तोमर

ये भी पढ़ें : देहरादून ब्रेकिंग : UKSSSC पेपर लीक में STF की एक और कार्रवाई, CJM कोर्ट में तैनात कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

79283

You may also like