चमोली में पर्यटन विभाग का ईको टूरिज्म प्रशिक्षण दल कुंवारी पास ट्रेक के लिए रवाना

January 20, 2019 | samvaad365

पर्यटन विभाग का  ईको टूरिज्म प्रशिक्षण दल कुवांरी पास  ट्रेक के लिए रवाना हुआ। जिला पर्यटन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया। पर्यटन विभाग द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें युवा बाद में खुद का व्यवसाय खोल सकेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा जनपद चमोली के दूरस्थ गाँव में मीटिंग करके यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पर्यटन विभाग ने युवाओं को ईको  पर्यटन के साथ ट्रेनिग को भी बढावा देने के लिए जनपद चमोली जिले के लिए सीमान्त विकासखंड में बाँर्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  शुरू किया है। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा होम स्टे प्लान को भी तैयार किया गया है। जिससे गांवों में रोजगार की सुविधा उपलब्ध होगी। पलायन भी रूकेगा। साथ ही सरकार की जो भी योजना है पर्यटन विभाग द्वारा  यह योजना ओं को लेकर गाँव गाँव तक फैलाया जा रहा है।होम स्टे योजना के अंतर्गत अभी तक ४० लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चूका है।

यह खबर भी पढ़ें- नंदप्रयाग तेफना में सात दिवसीय दशोली गढ़ सांस्कृतिक विकास मेले का शुभारम्भ

यह खबर भी पढ़ें-जौनसार के कलाकारों के नाम रही कौथिग की दूसरी शाम, ‘चुड़पुरू रे चुड़पुरू’ पर झूमें प्रवासी

चमोली/पुष्कर नेगी

30434

You may also like