बागेश्वर में चुनावों के मद्देनजर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों समेत पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

December 13, 2021 | samvaad365

बागेश्वर चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैनात किए जाने वाले जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों समेत पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने सभी अधिाकरियों को निर्देश दिए कि वह दायित्वों और जिम्मेदारी को भलिभांति समझ लें.

विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कपकोट विधानसभा के लिए दो जोनल एवं 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। इसी प्रकार बागेश्वर के लिए दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इसके साथ दो जोनल एवं आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं। अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं गाइडलाइन को ठीक प्रकार से पढ़ एवं समझ लें, ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी नहीं होने पाए। सभी अधिकारी अपने-अपने बूथों का अवश्य निरीक्षण कर लें तथा वनरेवल मैपिंग का कार्य जल्द से जल्द कराएं। इसकी सूचना आरओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी पोलिंग बूथों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर लें.

(संवाद365,हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें –  हल्द्वानी- राहुल गांधी की रैली के लिए नैनीताल और उधम सिंह नगर से पहुंचेंगे 30 से 35 हजार कार्यकर्ता

70150

You may also like