ट्रांसफार्मर की तारें खुली, बिजली विभाग कर रहा मौत का इंतजार…

April 23, 2019 | samvaad365

प्रदेश में संसाधनों की व्यवस्था फिलहाल चरमराई हुई है। जिसका सही होने का अनुमान कोई नहीं लगा सकता है। किसी न किसी विभाग की लापरवाही समय-समय पर सामने आती रहती हैं, लेकिन हद तब हो जाती है जब लापरवाही के चलते किसी की जान जोखिम में पड़ जाती है।

मामला ऋषिकेश जीवनी माई रोड का है जहाँ सड़क के किनारे लगे 400 किलोवॉट के ट्रांसफार्मर की तारें पूरी तरह से खुली हुई हैं। जिससे दो बेजुबान पशुओं की मौत हो चुकी है और अब किसी इंसान का इंतजार कर रही हैं। दो पशुओं की मौत के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठया गया। अब इसे बिजली विभाग का निठल्लापन कहें या कामचोरी, ये तो बिजली विभाग के कर्मचारी या अधिकारी ही बता सकते हैं, लेकिन कामचोरी की हद तब हो गई जब स्थानीय लोगों द्वारा विभाग को सूचित भी किया गया पर अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

इस मामले पर स्थानीय लोग बताते हैं कि जीवनी रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर की तारें पूरी खुल चुकी हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। साथ ही उन्होंने बताया की ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकरियों को मिल कर शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक सुध नहीं ली गई है। अगर विभाग द्वारा समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वो दिन दूर नहीं, जिस दिन किसी की मौत इस ट्रांसफार्मर से हो जाएगी।

वहीं बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अपना पलड़ा झाड़ते हुए नज़र आए। उन्होंने कहा की इस मामले की अभी तक उनको कोई जानकारी नहीं थी। इस मामले पर कार्यवाही की जाएगी और बिजली विभाग के क्षेत्रीय जेई और लाइनमैन को क्षतिग्रस्त तारों को ठीक करने के निर्देश दिए जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें-चारधाम यात्रा में आ रही कई मुश्किलें, हेली सेवा से भी रह सकते है वंचित…

यह खबर भी पढ़ें-भू-माफिया की दादागिरी, अवैध जमीन पर किया कब्जा

देहरादून\कुलदीप 

37060

You may also like