उत्तराखंड में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 3000 रिश्वत लेते पेशकार गिरफ्तार

August 10, 2022 | samvaad365

हल्द्वानी :उत्तराखंड में विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। आज एक बार फिर से विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की और रुद्रपुर के जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी अधिकारी सुभाष गुप्ता के दफ्तर में जाल बिछाकार चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों औऱ कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम ने तीन हजार की रिश्वत के साथ चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद चंद को खटीमा से गिरफ्तार किया है।बता दें कि आरोपित से विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है.

एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की हल्द्वानी के विजिलेंस कार्यालय में आकर एक व्यक्ति नईम खान जो की खटीमा का रहने वाला है। उसके द्वारा या शिकायत की गई थी की उसने अपनी पत्नी के नाम से एक जमीन खटीमा में खरीदी थी।

संवाद 365, दिपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ से बड़ी कार्रवाई,. एक अभ्यर्थी गिरफ्तार, आई थी इतनी रैंक

79921

You may also like