UKSSSC : आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी भर्ती को दी क्लीनचिट, जनवरी से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा शुरू

December 30, 2022 | samvaad365

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर सहायक अध्यापक एलटी भर्ती को क्लीनचिट दे दी है। आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। नौ जनवरी 2023 से लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन शुरू किया जाएगा। आयोग के फैसले से चयनित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। सात अन्य भर्तियों पर आयोग आज फैसला सुनाएगा .

माध्यमिक शिक्षा विभाग में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय में एलटी शिक्षकों के 1431 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आठ अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा कराई थी।

परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद आयोग ने 590 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यान भी कर दिया था। पेपर लीक विवादों में आने के बाद चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। आयोग ने एलटी समेत आठ भर्तियों की जांच के लिए पूर्व आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट सौंपने के बाद आयोग ने विधिक राय लेकर एलटी भर्ती को क्लीन चिट दी है।

19 जनवरी तक चरणबद्ध ढंग से होगा सत्यापन

चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन संबंधित जानकारी आयोग की ओर से वेबसाइट अपलोड की जा रही है। सत्यापन का कार्य नौ से 19 जनवरी तक चलेगा। इसमें अभ्यर्थियों के क्रमांक नंबर के आधार पर अलग-अलग तारीख में आयोग कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

इन भर्तियों पर आज होगा फैसला

वैयक्तिक सहायक के 600, कनिष्ठ सहायक के 700, पुलिस रैंकर्स के 250, वाहन चालक के 164, कमशाला अनुदेशक के 167, मत्स्य निरीक्षक के 26, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार के 272 पदों पर आयोग आज फैसला लेगा।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी की माँ का निधन, खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में थी भर्ती, देश में शोक की लहर

84442

You may also like