ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी के मार्गदर्शन में इस छात्र ने पास की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 

April 7, 2019 | samvaad365

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी इसके मानक स्तर पर करना छात्रों के लिए एक चुनौती से कम नहीं है। कुछ लोग सालों से इसकी पढ़ाई में लगे रहने के बाद भी सिविल परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं और कुछ सिर्फ कुछ समय की कड़ी मेहनत से देश की सर्वोच्च परीक्षा पास करने में सफल हो जाते हैं।

ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी के छात्र सागर जैन ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 में 160 वां स्थान प्राप्त किया है | अपनी इस सफलता के लिए उन्होंने ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकैडमी तथा उनके संस्थापक अभिषेक अग्रवाल के योगदान को महत्वपूर्ण बताया है।  सागर जैन ने छात्रों को सिविल सर्विस परीक्षा में हर एक स्टेज पर सफलता प्राप्त करने के गुण भी बताएं। उन्होंने बताया  कि मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आंसर राइटिंग प्रैक्टिस महत्वपूर्ण है। जबकि प्रारंभिक परीक्षा में (MCQ) प्रश्नो का अभ्यास महत्वपूर्ण है। बचे हुए कम समय में अपनी तैयारी कैसे करें?किन-किन विषयों पर अधिक ध्यान दें तथा मॉक टेस्ट सीरीज के द्वारा अपनी तैयारी का आकलन करें।  अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने बताया की अब छात्रों को अपनी तैयारी के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि देहरादून में ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकैडमी छात्रों का सफल मार्गदर्शन कर रही है। इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल तथा डायरेक्टर मीना अग्रवाल आदि मौजूद थे और उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना की।

यह खबर भी पढ़ें-चंपावत: निष्पक्ष चुनाव को लेकर जारी है बैठकों का दौर

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: बीजेपी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

देहरादून/किशोर रावत

36638

You may also like