उत्तराखंड स्थापना दिवस: राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी बधाई

November 9, 2020 | samvaad365

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड वासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा की. ‘उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।’

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी स्प्रथापना दिवस की देशवासियों को बधाई दी राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर लिखा ‘ देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राज्य का अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य और समृद्ध संस्कृति देश के लिए गौरव का विषय है। मैं राज्य के समग्र विकास और प्रगति के साथ उत्तराखंड के सभी निवासियों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूँ’

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को 21वें स्थापना दिवस की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने लिखा की ‘ 21वें राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को कोटिशः नमन। अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। ‘

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी. उनहोंने कहा की ‘उत्तराखंड के निर्माण हेतु शहीद हुए आंदोलनकारियों को शत् शत् नमन करते हुए सभी उत्तराखण्ड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनायें देता हूँ.’ वहीं निशंक ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद करते हुए उनहें राज्य की स्थापना करने के लिए धन्यवाद प्रदान किया.

साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावडेकर और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर बधाई दी.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड दिवस के उपलक्ष पर मुंबई में राज्यपाल ने उत्तराखंडी हस्तियों को किया सम्मानित

55802

You may also like