उत्तराखंड : 24 मई तक कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई तो सरकार दे सकती है कोविड कर्फ्यू में कुछ ढील

May 21, 2021 | samvaad365

देश में पनपती कोरोना महामारी ने लगातार आंकड़ो में उछाल कर तेजी से पहाड़ों में भी संक्रमण की दर को बढ़ा दिया है । ऐसे में उत्तराखंड में भी तेजी से उछाल देखने को मिला है । बीते कुछ दिन पहले की बात करें तो आए दिन कोरोना के आंकड़े आसमान छू रहे थे । हर दिन आंकड़ा 5000 से 6000 और धीरे धारे 10 हजार के करीब पहुंच गया था । हर दिन मौतें भी 150 से उपर हो रही थी । मानों धीरे धीरे सबकी जिंदगी अपनी बारी का इंतजार कर रही हो । वहीं पहाड़ों में गावों में भी हालात बेकाबू होते नजर आ रहे थे । ऐसें प्रदेश सरकार ने कोविड कफ्यू लागू किया जिसमें दुकानों का समय निश्चित किया गया । बाजारों को बन्द रखा गया ।अनावश्यक आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया । ताकि बढ़ती कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके । ऐसे में कफ्यू के परिणाम कुछ हद तक सकारातम्क नजर आए हैं।और आंकड़ो में भी पिछले आंकड़े के मुकाबले अब कमी देखने को मिल रही है । हालांकि राहत की सांस अभी भी नहीं ली जा सकती क्योकि केवल आंकड़ो में कुछ हद तक ही कमी नजर आ रही है । और अभी भी हर दिन 3 हजार से 4 हजार के बीच मामले निकलकर सामने आ रहे हैं । मौतों का सिलसिला भी थमा नहीं हैं । बीते 24 घंटे की बात करें तो 80 मौतें उत्तराखंड में दर्ज की गई है साथ ही 3 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं राहत हैं तो बस इतनी की 8000 क करीब मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है और घरों को सुरक्षित लौटे हैं ।

यह भी पढ़े-इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा वृक्षमित्र ,पद्मविभूषित सुंदरलाल बहुगुणा का नाम

ऐसें में बड़ा सवाल ये आता है की अगर कोरोना के मामलों में कमी नजर आ रही है तो क्या ऐसे में 25 मई के बाद कर्फ्यू में छूट मिलेगी । ऐसे में शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। उन्होंने संकेत दिए कि 24 मई तक मामलों में लगातार कमी आई तो सरकार कोविड कर्फ्यू में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है लेकिन मामलों में बढ़ोतरी होगी तो सरकार कर्फ्यू के तहत पाबंदियों को जारी रखेगी और इसे सख्त करेगी। लेकिन वर्तमान समय में राज्य के मैदानी जिलों में संक्रमण की कम होती दर से सरकार कुछ राहत में है। लेकिन प्रदेश में कोरोना के आंकड़ो के अनुसार ही ये कहा जा सकता है की प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव यदि बढ़ता है तो कोविड कर्फ्यू और सख्त होगा। लेकिन यदि मामलों में निरंतर कमी आएगी तो सरकार इसमें ढील देने पर विचार करेगी।

संवाद365,रेनू उप्रेती 

61754

You may also like