पहाड़ी क्षेत्रों में हुई लगातार बारिश पहाड़ों पर पड़ी भारी, तपोवन को भंग्युल से जोड़ने वाला वैकल्पिक पुल क्षतिग्रस्त

May 21, 2021 | samvaad365

पिछले 2 दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में हुई लगातार बारिश पहाड़ों पर गाज बनकर गिरी है । बीते 48 घंटों तक पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हुई बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।लगातार हुई इस बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गई जिससे कई सड़कें और गावों की ओर जाने वाले वैकल्पिक पुल क्षतिग्रस्त हो गए है । बता दें इस बारिश के चलते उरगम घाटी को अरोसी से जोड़ने वाला वैकल्पिक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है ।तो वहीं दूसरी ओर तपोवन को भंग्युल से जोड़ने वाला वैकल्पिक पुल भी एक बार फिर से दैवीय आपदा का शिकार हो गया है। आपको बता दें बीते 2 महीने पूर्व आई तपोवन ऋषि गंगा की आपदा में भी यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसको लोक निर्माण विभाग द्वारा दोबारा से बनाया गया था। अभी पुल निर्माण हुए दो माह भी नहीं हुए थे कि पुल फिर से टूट गया है।सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा था।जिसके बाद।ग्रामीणों के आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

संवाद365,प्रदीप भंडारी

यह भी पढ़े-उत्तराखंड : 24 मई तक कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई तो सरकार दे सकती है कोविड कर्फ्यू में कुछ ढील

 

61758

You may also like