उत्तराखंडः खुल गए हेमकुंड साहिब के कपाट

June 1, 2019 | samvaad365

देवभूमि उत्तराखंड में स्थिति सिक्खों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज सुबह 9 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. पंच प्यारे की अगुवाई में सुबह ठीक 9 बजकर 15 मिनट पर गुरूग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में लाया गया. जिसके बाद सुखमणी का पाठ भी किया गया. आपको ये भी बता दें कि शुक्रवार को सुबह 8 बजे गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ था. और देर शाम को घांघरिया पहुंचा था इस जत्थे में 8 हजार तीर्थयात्री शमिल थे.  यात्रा व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए गढ़वाल आयुक्त डा. पुरुषोत्तम जिला प्रशासन की टीम के साथ हेमकुंड के लिए रवाना हुए हैं.

आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब में बर्फबारी अधिक हुई है. सेना ने यात्रा मार्ग खोल दिया है जो भी कमी होगी उसे एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. वहीं हेमकुंड साहिब के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि करीब तीन किमी के यात्रा मार्ग में अधिक बर्फ है. यहां बर्फ को काटकर रास्ता बनाया गया है. गुरुद्वारे की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

चमोली/पुष्कर नेगी

यह खबर भी पढ़ें-4 हजार हॉर्स पावर का इंजन और 19 डब्बे… शाबास देवभूमि की अंजली

 

38012

You may also like