नंदा देवी ईस्ट को गए 8 पर्वतारोही लापता… तलाश जारी है

June 1, 2019 | samvaad365

नंदा देवी ईस्ट अभियान में लापता हुए विदेशी पर्वतारोहियों की तलाश में पिथौरागढ़ प्रशासन जुटा हुआ है. जिला प्रशासन ने मेडिकल सुविधाओं से लैस एक टीम मिलम के लिए रवाना कर दी है. इसके साथ ही मिलम में तैनात आईटीबीपी की टीम पर्वतारोहियों को ढू़ढ़ने के लिए नंदा देवी ईस्ट के लिए रवाना हो गयी है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम द्वारा हैली ऑपरेशन चलाया जाना है मगर खराब मौसम के कारण हैली उडान नहीं भर पा रहा है. आपको बता दें कि तीन देशों के 7 पर्वतारोही एक भारतीय गाईड के साथ नंदा देवी ईस्ट पर चड़े थे. कुल मिलाकर 8 लोग हैं. मगर अब उनका कोई पता नही चल पा रहा है. लापता पर्वतारोहियों में 4 ब्रिटेन. 2 अमेरिका और एक ऑस्ट्रेलिया के है. जबकि टीम के लाईजनिंग ऑफिसर चेतन शर्मा भारतीय नागरिक है. लापता पर्वतारोहियों में दुनियां के जाने माने पर्वतारोही मार्टिन मोरन भी शामिल है. लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने चमोली और रूद्रप्रयाग प्रशासन से भी मदद मांगी है.

पिथौरागढ़/नीरज कुमार

यह खबर भी पढ़ें- 4 हजार हॉर्स पावर का इंजन और 19 डब्बे… शाबास देवभूमि की अंजली

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंडः खुल गए हेमकुंड साहिब के कपाट

38015

You may also like