उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो मैदानों में बारिश

March 7, 2020 | samvaad365

देहरादून मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई, बागेश्वर जिले का मौसम दो दिनों से बिगड़ा हुआ है. जनपद के ऊँचाई वाले इलाक़ो में 1 से 2 फ़ीट तक बर्फबारी हुई, घाटी के इलाकों में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी रहा, पिछले दो तीन हफ्तों  से मौसम साफ़ बना हुआ था, वहीं  जिले में मौसम ने अचानक करवट बदली. वही ज़िला मुख्यालय में तेज बारिश के चलते ज़िला न्यायालय मोटर मार्ग पर एक आवासीय भवन की साईड वाल टूटने से मार्ग बाधित हुआ. जिसे जेसीबी की मदद से एक घंटे बाद खुलवाया गया.

पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी

पिथौरागढ़ जिले के सभी हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया, उच्च हिमालयी इलाकों में जहां फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं निचले इलाकों में लगातार तेज बारिश जारी है, मौसम बदलने से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. होली के बीच मौसम की करवट ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया है. वहीं प्रशासन ने भी बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए सतर्कता बड़ा दी है.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया, नीरज कुमार )

यह खबर भी पढ़ें-टिहरीः खाई में गिरी मैक्स मरने वालों की संख्या हुई 6

47514

You may also like