Video: अंकिता की माँ की पुकार, बोली हत्यारों को छोड़ना मत

September 25, 2022 | samvaad365

अंकिता हत्याकांड ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है। ऋषिकेश के वनंतरा रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने वाली अंकिता भंडारी को रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य व अन्य दो लोगों ने अंकिता से बहस होने पर अंकिता को चीला नहर में धक्का दे दिया था जिस कारण डूबने से अंकिता की मौत हो गई। लोगों ने जगह-जगह धरना, प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं, सुबह इस दौरान कांग्रेस, वामपंथी संगठन, छात्र संगठन के लोग मोर्चरी के आगे बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए। अधिक संख्या में लोग होने के कारण रास्ता जाम हो गया। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए। ट्रैफिक कोटेशवर और कीर्तिनगर से डाइवर्ट कर दिया। लोगों का कहना है कि अंकिता कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। अंकिता के भाई को भी नौकरी दी जाए। वहीं, श्रीनगर बाजार भी आज बंद रखा गया।

अंकिता की माँ ने करी इंसाफ की मांग

अंकिता की मौत को लेकर अंकिता की माँ अपने आंसू रोक नहीं पाई। अंकिता की माँ का रो- रोकर बुरा हाल है। अंकिता की माँ की एक ही पुकार है की अंकिता के हत्यारों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए तथा उन हत्यारों द्वारा किये गए इस कुकृत्य के लिए उन हत्यारों को फांसी होनी चाहिए ताकि भविष्य में आगे और किसी की बेटी के साथ ऐसी घटना ना हो। अंकिता की माँ कहती है की अंकिता की मौत होने से जीवन पर उन्हें अंकिता की याद सताती रहेगी तथा उनकी बेटी को तभी इन्साफ मिलेगा जब अंकिता के हत्यारे फांसी के फंदे पर लटके जायेंगे।

देखें वीडियो:

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : Ankita Murder Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए चौकाने वाले राज, शरीर पर मिले चोट के निशान

 

81566

You may also like