मौसम ले रहा करवट , पहाड़ो में शुरू हुई बर्फवारी तो राजधानी देहरादून में जमकर बरसे बादल

September 30, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम अब करवट लेने लगा है । अपने आखिरी वक्त में मानसून जमकर बरस रहा है। आज सुबह राजधानी देहरादून में तेज बारिश देखने को मिली। वहीं पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी खबर है। जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। बुधवार को यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों में बर्फवारी देखने को मिली है।  यमुनोत्री धाम के ऊपर बंदरपूंछ और सप्त ऋषि कुंड में भी बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के बाद ठंड का मौसम बन गया है।  अगले 24 घंटों की तो मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –संदिग्ध परिस्थितियों में आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे की मौत

 

 

 

67078

You may also like