रामनगर- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सी चालक के रूप में नजर आएंगी महिलाएं, ट्रेनिंग के लिए पहुंचीं देहरादून

August 31, 2021 | samvaad365

रामनगर- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द महिलाएं जिप्सी चालक के रूप में नजर आएंगी। जिसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने 25 महिला चालकों को ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा है। बता दें कि विश्व वानिकी दिवस पर मुख्यमंत्री ने कॉर्बेट में 50 महिला जिप्सी चालक की भर्ती की घोषणा की थी। उसी क्रम में कॉर्बेट प्रशासन ने पिछले माह से जिप्सी चालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। जिनमें 45 महिलाओं ने आवेदन किए थे.

30 अगस्त को कॉर्बेट प्रशासन ने प्रशिक्षण के लिए पहले दौर में 25 महिला जिप्सी चालकों को देहरादून भेजा है। 21 दिनों की ट्रेनिंग पर महिला ड्राइवर जिप्सी चलाने के साथ-साथ जंगल सफारी के गुर भी सीखेंगी.दरअसल, राज्य सरकार ने महिलाओं को ‘नेचर गाइड’ बनाने का देश में पहला प्रयोग किया है। जिसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरूआत है। भविष्य में इन्हें ‘नेचर गाइड’ का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कॉर्बेट में अगले पर्यटन सत्र के लिए 50 अतिरिक्त जिप्सियों का पंजीकरण किया गया है, जिनका संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा. कॉर्बेट प्रशासन देहरादून में सरकारी ड्राइविंग प्रशिक्षण दिलाएगा। ड्राइविंग का अनुभव प्रमाण पत्र मिलने के बाद कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वीर चंद्र गढ़वाली योजना के तहत ऋण में जिप्सी दिलाने में मदद की जाएगी.

(संवाद365/विकि कश्यप)

यह भी पढ़ें-  जन्माष्टमी विशेष: प्रतापनगर में सेम मुखेंम के जंगल की बीच बना भगवान श्री कृष्ण का मन्दिर

65630

You may also like