औली जाने वाले पर्यटकों के लिए राहत की खबर, नहीं वसूला जाएगा टैक्स

January 12, 2019 | samvaad365

2 दिनों से लगातार उत्तराखंड के औली में सरकार द्वारा   के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा था जिसके बाद देहरादून से GMVN के उच्च अधिकारी औली पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब फिलहाल औली में कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।

और अंतरराष्ट्रीय स्किंग स्लोप की बाउंड्री जाल लगा कर की जाएगी और अंतरराष्ट्रीय स्कींग स्लोप में किसी को भी नहीं जाने दिया जाएगा जो यहां जाएगा उसे अर्थदंड वसूला जाएगा वहीं स्थानियों के लिए और पर्यटकों के लिए स्किंग स्लोप के बगल से पैदल मार्ग दिया जाएगा ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो हालांकि औली में अंतरराष्ट्रीय स्किंग स्लोप फिश के मानकों के अनुरूप बना हुआ है जिस कारण सरकार नहीं चाहती की स्किंग स्लोप की बर्फ पर कोई खेले और स्लोप पर फिर बर्फ न रहे

दो दिनों से औली स्किंग स्लोप पर टैक्स का मुद्दा इतना ज्यादा गरमाया की आज सुबह से स्थानीय भारी संख्या में औली में औली बंद कर विरोध जताया सिर्फ औली बंद ही नहीं बल्कि स्थानियों ने यहाँ गढ़वाल मंडल की चीयर लिफ्ट भी सुबह से नहीं चलने दी, राज्य सरकार का भी पुतला फूका गया ,स्थानीय लोगों में जबरदस्त रोष देखते हुए गढ़वाल मंडल के अधिकारीयो ने स्थानियो की बात मानने में ही भलाई समझी जिसका नतीजा यह हुआ की अब स्थानीय और पर्यटकों को औली  जाने में कोई दिकत नहीं होगी ऐसा इस लिए की औली के स्किंग स्लोप में भले ही कोई जाए या न जाए लेकिन पैदल औली घूमने के लिए रास्ता स्लोप के किनारे से ही होकर गुजरता है जिस कारण हर कोई टेक्स के दायरे में आ रहा था वही अब पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए रास्ता दिया जायेगा जिसके बाद स्थानियों में जबरदस्त उत्साह है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में लगा जनता दरबार, जनसमस्यओं का किया गया निराकरण

यह खबर भी पढ़ें- मसूरी में खुलेगा भव्य अस्पताल, मसूरी विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

चमोली/पुष्कर नेगी

29900

You may also like