आपको भी है सेल्फी लेने का शौक… तो हो जाएं सावधान, पढ़ें ये खबर…

May 25, 2019 | samvaad365

आज के समय में सेल्फी लेना आम बात हो गई है। कोई पर्यटन स्थल हो या धार्मिक स्थल, घर, कॉलेज, दफ्तर इत्यादि सभी जगह हमें ऐसे लोग जरूर मिल ही जाते हैं जो सेल्फी लेने का शौक रखते हैं, लेकिन क्या हो अगर ये शौक किसी की जान ले ले। जी हां ये महज एक बात नहीं है बल्कि हकीकत है।

दरअसर इन दिनों उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है जिसके लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दिल्ली के रहने वाल प्रदीप पालीवाल भी केदारनाथ दर्शन के लिए आए थे, लेकिन सेल्फी लेने के शौक ने उनकी जान ले ली। केदारनाथ दर्शन करने आए प्रदीप सेल्फी ले ही रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसला और वो गहरी मंदाकिनी नदी में जा गिरे। नदी का बहाव काफी तेज था जिस कारण वह भी पानी के बहाव के साथ बहते चले गए। वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम प्रदीप को खोज रही है, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस अबतक प्रदीप के सर्च अभियान में जुटी हुई है। आपको बता दें कि प्रदीप अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ धाम यात्रा पर आए हुए थे। वह रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड-केदारनाथ स्थित भीमबलि गए, इसी दौरान प्रदीप ने सेल्फी ली और ये सेल्फी उनकी जिंदगी की आखिरी सेल्फी बन गई। बहरहाल, अगर आप भी सेल्फी लेने का शौक रखते हैं तो कृप्या सतर्कता के साथ सेल्फी लें क्योंकि जान है तो ही जहान है।

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल: 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट हुआ शुरू

यह खबर भी पढ़ें-सूरत अग्निकांड: कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 मासूमों की मौत, अवैध रुप से चल रहा था कोचिंग सेंटर

संवाद365/काजल

37828

You may also like