दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

June 10, 2019 | samvaad365

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. युवराज सिंह काफी समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे और अपने प्रदर्शन से युवराज सिंह ने लोगों के दिलों में तो अपनी जगह बनाई ही साथ ही क्रिकेट जगत में भी एक छाप छोड़ी. युवराज सिंह साल 2007 में हुए टी 20 विश्व कप का हिस्सा भी रहे थे जिसे भारतीय टीम ने जीता था साथ ही 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम में भी युवराज सिंह शामिल थे. इस विश्व कप में युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था. 2011 विश्व कप में युवराज सिंह ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल किया था. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. इस विश्व कप में उन्होंने 362 रन बनाए और 15 विकेट अपने नाम किए थे.

यह खबर भी पढ़ें –अब नहीं लगेगा जाम का झाम… देहरादून में वाई शेप फ्लाईओवर का उद्घाटन

कौन से थे आखिरी मैच

युवराज सिंह ने भारत के लिए आखिरी बार फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच खेला था. और इससे पहले वो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी रहे थे. अपने करियर का आखिरी वनडे मैच युवी ने 30 जनवरी 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था.

युवी का चयन 2017 के बाद से ही भारतीय टीम ने नहीं हो पाया था. ये भी जानकारी है कि युवी आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी20 लीग में बतौर फ्रीलांस क्रिकेट खेलना चाहते हैं. युवी को जीटी20 कनाडा, आयरलैंड और हॉलैंड में यूरो टी20 स्लैम में खेलने के ऑफर भी मिल रहे हैं.

6 छक्के तो आपको याद ही होंगे

2007 का वर्ल्ड टी 20 तो आपको याद ही होगा. और इस प्रतियोगिता का वो मैच आप कैसे भूल सकते हैं जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज ने एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के चिपका दिए थे. इस मैच में सिर्फ 12 बॉल पर बनाए अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी युवी के ही नाम है.

युवराज का करियर

युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले. 304 वनडे में से युवराज ने भारत के लिए 301 जबकि बाकी 3 वनडे एशिया इलेवन के लिए खेले. 40 टेस्ट की 62 पारियों में युवी के नाम कुल 1900 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 11 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं. उनके वनडे करियर की बात करें तो युवराज ने 278 पारियों में कुल 8701 रन अपने नाम किए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले.

टी20 में युवराज सिंह ने 58 मैच खेले हैं जिसमें 1177 रन बनाए युवराज के नाम यहां भी 8 अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 9, वनडे में 111 और टी20 में 28 विकेट अपने नाम किए हैं.

संवाद 365/ कुलदीप

यह खबर भी पढ़ें –क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया

38285

You may also like