टिहरी: ग्रामीणों ने बंजर जमीन को बना दिया उपजाऊ, 150 नाली जमीन पर किया जा रहा काम

August 9, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत फेगुल में लाॅकडाउन के बाद पहुंचे प्रवासियों ने गांव के टोकला नामे तोक पर 15 साल से बंजर पड़ी हुई जमीन को उपजाऊ बना दिया। 1 महीने से प्रवासियों के द्वारा 150 नाली भूमि पर कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा अभी तक यहाँ पर झाड़ी कटान के अलावा खेतों को खेती लायक तैयार किया गया है। यहाँ पर उनके द्वारा फलदार पेड़ आम लीची के 300 पौधों का रोपण किया गया है.  ग्रामीणों का कहना है कि सरकार उन्हें भी अगर प्रोत्साहित करे तो वो और अच्छा काम कर सकेंगे।

https://youtu.be/JWMOG0QOkxI

यह खबर भी पढ़ें-नरेंद्रनगर: ठेके देने में धांधली का आरोप, संगठन ने की नारेबाजी

संवाद365/बलवंत रावत

52915

You may also like