जौनपुर महोत्सव के दूसरे दिन लोक कलाकारों ने बांधा समा

January 31, 2019 | samvaad365

थत्यूड़। (टिहरी) राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ में आयोजित जौनपुर महोत्सव के दूसरे दिन की रात्रि संध्या सुभारम्भ राजपुर विधायक खजान दास पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत ने किया।

लोक कलाकारों ने जौनपुर क्षेत्र की लोक संस्कृति और लोक परंपराओं के मनोहारी रंग बिखेरे उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक गजेंद्र राणा ने अपने मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक गीतो की बौछार की जिसमे लीला घासयारी, फुर्की बांध ,तिरु राज चुफुली ली क तेरे साज नथुली कु क्या दन लगदी तू प्रस्तुत कर पंडाल में मौजूद लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया और उत्तराखंड के स्वर कोकिला रेशमा शाह जी ने भी अपने जौनसारी गीतों से लोगों को कुछ समय के लिए नाचने पर मजबूर कर दिया।

उन्होंने भी भद्राज देवता की वंदना के साथ गीत संगीत के सिलसिले को शुरू किया जिसमें उन्होंने तेरे बांके कुर्ती, डांडा की कुरेड़ी मैतु को देश, जमीन कु पाणी अगलाड़ की माछी, एक से बढ़कर एक गीत गाए तो वही प्रदीप पंचकूला ने भी चैत की चैतवाल, हिमाचली नाटी में ये लगी नाटी सही पकड़े हैं राम कौशल ने रांसु लगे मेरी चैता, फूली जाली डाली रे बन्दोल माया लगी त्वेमा रे, जौनपुरी जौनसारी गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति देकर देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा और महोत्सव में राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा सुंदर स्टार कलाकारों के साथ सुंदर प्रदर्शन करने पर  पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने ₹5000 नगद धनराशि एवं विद्यालय को एक क्रिकेट किट दिया और उन्होंने छात्र-छात्राओं को एवं विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया और कहा आप इसी तरह अपनी संस्कृति को बचाए रखें और विशेषकर उन्होंने छात्रों को नशा से दूर रहने के लिए बताया और अभिभावकों को भी बच्चों के प्रति ध्यान देने को कहा उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में आप अपने बच्चों को आगे भेजें जिससे कि वह देश के लिए कुछ कर सकें तो वही राजपुर विधायक खजान दास ने छात्रों को अटल आयुष्मान के बारे में अवगत कराया और कहा कि हर परिवार को गोल्डन कार्ड बनवाना जरूर है।

जिसमें की 500000 तक का इलाज मुफ्त में हो पाएगा और साथ ही उन्होंने कहां की जौनपुर की संस्कृति एक अपने आप में अलग पहचान रखती है  क्षेत्र के लोगों से यह अपील की कि ऐसे कार्यक्रमों में आप पार्टियों को दूर रखें और क्षेत्र हित की बात के लिए एक साथ खड़े हो तभी विकास हो पाएगा इस कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक प्रमुख कुवंर सिंह पवार, कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, सुरेंद्र रावत, महिपाल रावत, भोला परमार, विजय सिंह पँवार, श्याम सिंह असवाल, सरदार रावत, गीता रावत ,सुनील रावत, अर्जुन बड़ियारी, सोबत रावत , राजेंद्र कोहली, विनोद रावत , दिनेश रावत, हरीश कोठारी, बलदेव सिंह, रांगड़ सुरेश चौहान, गोविंद नेगी, बीरेंद्र चंदेल, अकबीर पँवार, पृथ्वी रावत, महावीर सजवाण , मंच संचालक सुनील साजवाण, किया।

यह खबर भी पढ़ें-भारतीय जागरुकता समिति द्वार सरकारी-गैर सरकारी स्कूली बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश की ओर से आयोजित किया गया सर्विक्स कैंसर जनजागरूकता अभियान

धनौल्टी/मुकेश रावत

31323

You may also like