आईएसी की अनुभूति में दिखा रोशनी और रंगों का बेजोड़ संगम

February 19, 2019 | samvaad365

दिल्ली में इन्क्रेडिबल आर्ट  एंड कल्चर फाउंडेशन यानी की आईएसी के द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. ये प्रदर्शनी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित किया गया. कार्यक्रम फोटोग्राफरों और कलाकारों की एक प्रदर्शनी का था जिसका नाम अनुभूति रखा गया.

इस प्रदर्शनी में कलाकारों के द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें प्रदर्शित की गई जिसमें रोशनी और रंगों का बेजोड़ संगम नजर आया. कार्यक्रम की शुरूआत केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने की. साथ ही पहले दिन केंद्रीय राज्य मंत्री महेश वर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध जागर गायिका बसंती बिष्ट ने भी गायन किया तो वहीं जागर सम्राट प्रीतम भरतवांण भी प्रदर्शनी में शामिल रहे. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि ये प्रदर्शन विभिनन कलाकृतियों को एक मंच पर दिखाने वाले अपनी तरह की अनोखी प्रदर्शनी है.

प्रदर्शनी के दौरान डॉ चिराग उप्रेती ने मनमोहक नाईट स्काई वर्क्स का प्रदर्शन किया. साथ ही अमेजिंग नाईट स्काई किताब का विमोचन भी उनके द्वारा किया गया. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान 17फरवरी को क्रिएटिव वर्कशॉप का आयोजन किया गया और पेंटिंग की नीलामी भी की गई जिससे प्राप्त धनराशि को  14 फरवरी को शहीद हुए जवानों के परिजनों की सहायता के लिए दी गई.

कार्यक्रम के आयोजक और आईएसी के डायरेक्टर आशीष मिश्रा का कहना है कि कलाकृतियों और उभरते हुए कलाकारों में विशेष रूची रखते हैं. और यही उनका प्रयास भी रहता है जिसके तहत अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.

यह खबर भी पढ़ें-शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की अंतिम यात्रा, पत्नी ने सैल्यूट कर कहा जयहिंद

यह खबर भी पढ़ें-पुलवामा मुठभेड़ जारी, जवानों की शहादत के बाद छूटा आतंकवादियों का पसीना, दो आतंकी हुए ढेर

दिल्ली/मयंक आर्य

32661

You may also like