11वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन, पहले स्थान पर रहा उत्तराखंड

August 26, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में दो दिनों तक चली 11वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन हो चुका है। ये प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बहुउद्देश्यीय हॉल में चल रही थी। प्रतियोगिता में 28 स्वर्ण पदक हासिल कर उत्तराखंड पहले स्थान पर रहा। वहीं, दूसरे स्थान पर 16 स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर रहा। और तीसरे स्थान पर 15 स्वर्ण पदक के साथ हरियाणा रहा।

इन्होंने जीता स्वर्ण पदक

प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में आर्यन सैनी, प्रीति, तान्या सक्सेना, राघवी चौधरी, आरुषि खंडेलवाल, हर्षिता ठाकुर, मानवी पोखरियाल, अनन्या तोमर, मैत्री बलोनी, आरुषि नौटियाल, युगांत भारद्वाज, जतिन, राज परमार, अनुराग यादव, विराज त्यागी, अक्षय कुमार, अभय सिंह, अंश कंवर, ईशान अग्रवाल, वरुण राय, पार्थ शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।

इन्होंने जीता रजत पदक

वहीं, सुखराम कुमार, चारू वर्मा, कृषांस थापा, राहुल नौटियाल, पीयूष यादव, श्वेतांक गुलेरिया, हर्षित नेगी, अंकुर भंडारी, अंशिका तोमर, रिया रतूड़ी, प्रियंका कोलियाल, शिवानी नेगी ने रजत पदक जीता।

इन्होंने जीता कांस्य पदक

मोहित कंदार, हिमांशु नेगी, राहुल सेमवाल, वर्दांत बहोत, अमन पुंडीर, कुसम जोशी, गुंजन लाम्बा ने कांस्य पदक जीता। समापन पर आयोजन कमेटी के महासचिव जावेद खान ने पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान एसोसिएशन के तकनीकि निदेशक सुमित घोष, कोषाध्यक्ष हिना हबीब, संयुक्त सचिव रजा हुसैन, उमर सिद्दकी समेत अन्य मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छरों का काल बनी ये खास किस्म की मच्छरदानी

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस ने दो ऑटोलिफ्टरों को किया गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल बरामद

संवाद365/काजल

40733

You may also like