बलिया: नवजात की मौत ने खोली निजी अस्पताल की पोल, भर्ती बच्चे को नहीं देखने आया कोई डॉक्टर

September 11, 2020 | samvaad365

बलिया: बलिया शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश कुमार केजरीवाल के निजी अस्पताल में एक नवजात बच्चे की मौत से हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों का आरोप है कि एनआईसीयू में भर्ती नवजात बच्चे को कोई डॉक्टर देखने नहीं आया जिससे बच्चे की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

दरअसल नवजात बच्चे की मौत ने निजी अस्पतालों की उस भयानक सच्चाई को उजागर कर दिया है जिसके चलते नामचीन डॉक्टर पैसा कमाने के नाम पर हॉस्पिटल तो खोल देते हैं पर अनट्रेंड स्टाफ के हाथों बच्चों की जिंदगी दाव पर लगा देते हैं इस मामले में भी बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश कुमार केजरीवाल जब पूछा गया  की एक बजे से लेकर बच्चे की मृत्यु के समय लगभग साढ़े 6 बजे तक जब आप चिकित्सालय में नहीं थे तो एनआईसीयू में कौन से डॉक्टर की निगरानी में बच्चे का इलाज चल रहा था। इस सवाल पर डॉक्टर केजरीवाल की बोलती बंद हो गई।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: कोरोना के नए मामलों ने पकड़ी रफ्तार, जिले में 34 नए मामले

संवाद365/सागर गुप्ता

54169

You may also like