रंग लाई युवा की मुहिम… रेलवे स्टेशनों के क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन पर लगेगा सबसे ऊंचा तिरंगा

September 16, 2019 | samvaad365

देश के रेलवे स्टेशनों पर लगे तिरंगा झंडों में सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा बलिया में लगेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. जिले के छात्रनेता व युवा समाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत थे. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान देश में सबसे पहले आजाद होने वाले जिलों में से एक बलिया में शहीदों की स्मृति मेंं सर्वाधिक ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने के लिए युवा सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक उर्फ रानू ने मुहिम शुरू की थी.

साल 2017 में बलिया बलिदान दिवस पर 19 अगस्त को रानू ने इसके लिए बाकायदा पहल की. जिसके बाद से वे लगातार सक्रिय रहे. रानू तिरंगे झंडे को शहर के बीचोबीच शहीद पार्क में लगाना चाहते थे. जिसके लिए समर्थन जुटाने को समर्थन तिरंगा अभियान भी चलाया इससे काफी लोग जुड़े भी.

यही नहीं रानू रेलवे के बड़े अधिकारियों से भी मिले. बीते तीन सालों में किए गए प्रयासों के बाद अब रानू की मुहिम मूर्त रूप लेने जा रही है. पिछले 2 सितम्बर को नई दिल्ली मेंं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव से रानू ने मुलाकात की थी. इसके बाद राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने रानू की पहल को अंजाम तक पहुंचाने में अपनी भूमिका अदा की. उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से वार्ता की.

रानू ने बताया कि पिछले 13 सितम्बर को रेलवे बोर्ड ने बलिया रेलवे स्टेशन पर 110 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने की स्वीकृति दे दी है. 14 सितम्बर को रेलवे के कुछ अधिकारियों ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण भी किया.

स्टेशन परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार की ओर सर्कुलिएट एरिया पार्क में तिरंगा झंडा 2 अक्टूबर को लगाया जाएगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से  रेलमंत्री पीयूष गोयल व चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव को बुलाने की तैयारी है.

रानू ने बलिया के मांग को अतिशीघ्र मंजूरी दिए जाने पर अध्यक्ष रेलवे बोर्ड व रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया.इस मौके पर नीतीश सिंह, पंकज पान्डेय, दयाशंकर राय, गुड्डू पान्डेय, शशिकांत ओझा, रजनीश सिंह, अदालत सिंह, गोलू पान्डेय, रामबहादुर यादव, लक्ष्मी पंडित, अवनीश पान्डेय, टिंकू चौबे, मौजूद रहे.

(संवाद 365/ सागर गुप्ता)

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबीः भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया अस्पताल… ऐसे होती है आपके पैंसे की बर्बादी

41583

You may also like