3 करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार हुई चिट फंड कंपनी

August 1, 2019 | samvaad365

देहरादून: राजधानी देहरादून में हर दिन किसी न किसी चिट फंड कंपनी की पोल खोलने वाली खबरें सामने आ ही जाती है। एक बार फिर दून की एक चिट फंड कंपनी लोगों को चूना लगाकर नौ दो ग्यारह हो गई है। ये कंपनी निवेशकों को तीन करोड़ रूपये की चंपत लगाकर फरार हो गई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब चिट एंड फंड कंपनी के लिए काम करने वाले कर्मचारियों ने ही इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की। उनका कहना है कि कंपनी के कार्यालय में पिछले दस दिन से ताले लटके हैं ओैर कंपनी संचालक से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। न्यू कैट रोड पर वर्ष 2016 में एक चिट फंड कंपनी का कार्यालय खुला था। जिसमें शेयर मार्केट आधारित सेविंग प्लान ग्राहकों के बीच में रखकर लोगों धनराशि लेनी शुरू की। कंपनी ने इसके लिए शहर में कई एजेंट भी बनाए। साथ ही कर्मचारी भी नियुक्त किए। कंपनी ने लोगों को झासा दिया, उन्होंने लोगों के पैसों में मुनाफा होने की बात कहकर लोगों से पैसा ऐंठना शुरू किया। जिससे सैंकड़ों लोगों ने कंपनी में पैसे निवेश कर दिए। इस कार्यालय में कमीशन पर दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने काम किया था। वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि जुलाई में करीब तीन करोड़ लेकर कंपनी संचालक फरार हो गया है, शहर में कंपनी के दस कार्यालय हैं, जो बंद हो गये हैं।

यह खबर भी पढ़ें-वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर दिल्ली में होगा भव्य कार्यक्रम

यह खबर भी पढ़ें-रूद्रप्रयागः विकास की दौड़ में सूख गए कई प्राकृतिक जल स्रोत

संवाद365/काजल

39906

You may also like