थम नहीं रहा है डेंगू का कहर… जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 650 के पार

August 29, 2019 | samvaad365

देहरादून जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में करीब 40 और मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. इस तरह से जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा अब तक 650 पहुंच चुका है. जिसमे कई मरीजो की मौत भी हो गयी है.

लेकिन सरकार के आला अधिकारी ये मानने को तैयार नही की डेंगू से लगातार मौत हो रही है. दून अस्पताल की लैब से आई जांच रिपोर्ट में 40 मरीजों के सैंपल एलाइजा पॉजीटिव पाए गए. इनमें 23 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं. 38 मरीज दून और एक मरीज दूसरे जिले का है. इनका अलग.अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

(संवाद 365/ किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बद्रीनाथ का ताप कुंड

40864

You may also like