कोरोना के वजह से गया में रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, आइए बताते है आपको क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

July 12, 2020 | samvaad365

बिहार: गया में आवश्यक वस्तुओं के अलावा रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगीं। कोरोना जैसी बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए डीएम अभिषेक सिंह ने शुक्रवार की रात यह निर्देश जारी किया। सप्ताह के के छह दिनों में सड़क पर एक तरफ की दुकानें हीं खुली रहेंगी। जिस सड़क के लिए यह नियम बनाया गया है वहां सड़क की दोनों तरफ किसी प्रकार फुटपाथ की दुकानें चाट, पापड़ी, फास्ट फूड, ठेला, खोमचा आदि की नहीं लगायी जा सकती है। गया शहर, नगर निगम, नगर पंचायत, बोधगया, टिकारी, शेरघाटी में इसे लागू कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। हालांकि इस नियम से दूध, फल, सब्जी, खाद्य पदार्थ और दवा आदि को अलग रखा गया है। यह निर्णय जिला प्रशासन का अगले आदेश तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़े: CORONA UPDATE: बिहार में कोरोना संक्रमित के 709 मामले सामने आए है

सवांद365 /कोमल राजपूत

 

51806

You may also like