Corona update: बिहार में कोरोना संक्रमित के 709 मामले सामने आए है

July 12, 2020 | samvaad365

बिहार: बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 709 कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 15039 हो गई है। इसके साथ ही अगर बात हम रिकवरी की करें तो राज्य में 10251 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जो नए मरीज मिले हैं उनमें अररिया में 5, अरवल में 5, बांका में 7, बेगूसराय में 19, भागलपुर में 75, भोजपुर में 7, बक्सर में 7, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 11, गया में 38, गोपालगंज में 23, जमुई में 39, जहानाबाद में 7, कैमूर में 3, कटिहार में 17, खगड़िया में 12, लखीसराय में 7,  मधेपुरा में 11,  मधुबनी में 9,  मुंगेर में 15,  मुजफ्फरपुर में 38, नालंदा में 6,  नवादा में 69, पटना में 133 मरीज मिले हैं। वहीं, पूर्णिया में 18, रोहतास में 4, सहरसा में 20,  समस्तीपुर में 24, सारण में 27, शेखपुरा में 5, श्योहर में 2, सीवान में 16, सुपौल में 12 और वैशाली में 17 नए मामले सामने आए हैं।
बिहार में इस महामारी की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 6 और मेडिकल कॉलेजों से उनके आधे बेड को आइसोलेशन वार्ड के लिए इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। तीन अस्पतालों को पहले ही कोरोना केंद्रित अस्पताल बनाया गया है वहीं, एम्स पटना को भी अब इस श्रेणी में रखा गया है।

यह भी पढ़े: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए

सवांद365 /कोमल राजपूत

51803

You may also like