हापुड़: परचून की दुकान की आड़ में अवैध दवाइयों के कारोबार का हुआ भंडाफोड़

January 5, 2020 | samvaad365

हापुड़: जनपद हापुड़ के सिंभावली में ड्रग विभाग की लापरवाही के चलते सालों से अवैध रूप से किराना की दुकान की आड़ में चल रहे मेडिकल स्टोर का भंडाफोड़ हो गया है। यहां मेरठ मंडल से नियुक्त की गई ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी कर करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत की दवाई बरामद की है साथ ही कुछ दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये गए हैं। छापे की सूचना पर कई मेडीकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर फरार हो गए। आपको बता दें कि थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना में कई सालों से संदीप नामक व्यक्ति बिना लाइसेंस के परचून की दुकान की आड़ में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चला रहा था जिसकी शिकायत मेरठ मंडल ड्रग विभाग से की गई। मेरठ मंडल ड्रग विभाग ने ओषधि निरीक्षक बुलंदशहर व ओषधि निरीक्षक हापुड़ की टीम बनाकर छापेमारी के लिए भेजी । ओषधि निरीक्षक टीम किराना की दुकान देख हेरात में पड़ गई जब दुकान के अंदर देखा तो करीब डेढ़ लाख रुपये की दवाइयां मोके से बरामद हुई । वहीं कुछ दवाइयों के सैम्पल भी जांच के लिए भेज कार्यवाही की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: दूसरी बर्फबारी से खिल उठे काश्तकारों के चेहरे

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: सीएए पर ये बोले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल…

संवाद365/आरिफ कसर

45162

You may also like