टिहरी: दूसरी बर्फबारी से खिल उठे काश्तकारों के चेहरे

January 5, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले में दूसरी बर्फबारी होने पर अब काश्तकारों के चेहरे खिले उठे हैं। काश्तकारों का कहना है कि इस बार की बर्फबारी से उनको फसल में काफी मात्रा में फायदा हो सकता है। टिहरी जिले के चंबा मसूरी फल पट्टी के दर्जनों गांव के ग्रामीण जिले में हुई दूसरी बर्फबारी से काफी खुश है उनका कहना है कि इस बार की बर्फबारी से सेब आलू मटर की अच्छी पैदावार हो सकती है। इसके साथ ही नगदी फसल सब्जियों में भी उनको फायदा मिल सकता है। आपको बता दें कि चंबा से लेकर धनोल्टी तक फल पट्टी के नाम से जाने जाने वाले इस पूरे क्षेत्र में यहां के काश्तकारों का खेती-बाड़ी ही रोजगार का जरिया है। खेती बाड़ी से ही उनकी आजीविका चलती है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में जयराम ठाकुर की प्रेसवार्ता… नागरिकता कानून को लेकर रखा पक्ष

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: सीएए पर ये बोले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल…

संवाद365/बलवंत रावत 

45159

You may also like